ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड देहरादून: शिक्षा विभाग में प्रमोशन सूची में फिर दिखी गड़बड़ July 25, 2021 Khabar India देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: शिक्षा विभाग में प्रमोशन सूची में फिर दिखी गड़बड़, प्रधानाध्यापक के पदों पर हुए प्रमोशन में दिखा अजब गजब खेल, शिक्षक संगठनों ने इस गड़बड़ी पर उठाए सवाल, एलटी ओर लेक्चरर के पदों से प्रधानाध्यपक के पदों पर हुए प्रमोशन, प्रमोशन सूची में 9 दिंवगत, 8 सेवानिवृत्त शिक्षको को भी मिला प्रमोशन, सूची में दो ऐसे शिक्षक भी शामिल जो पहले से प्रधानाध्यपक, राजकीय शिक्षक संघ ने कहा 35 प्रतिशत शिक्षको के हुए गलत प्रमोशन,