ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

CM केजरीवाल के देहरादून में बिजली मुफ्त देने की घोषणा पर कांग्रेस ने किया पलटवार

हल्द्वानी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: देहरादून के अंदर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के अंदर दिल्ली मॉडल बनाने और 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा के बाद उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है। इसके बाद कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य सुमित हिरदेश ने कहा कि जिस प्रकार के दिल्ली के अंदर कोविड- के दौरान लोगों की मौत हुई और दिल्ली सरकार कुछ भी नहीं कर पाए।

आज जिस प्रकार से उत्तराखंड में आकर केजरीवाल जी घोषणा कर रहे हैं कि 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे, जबकि यह घोषणा कांग्रेस में पूर्व से ही कर दी थी क्योंकि आज आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के अंदर भी भाजपा की दूसरी पार्टी का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जब से बना है तब से कांग्रेस ने अपना योगदान उत्तराखंड बनाने से लेकर विकास को लेकर किया है। कोई अन्य पार्टी नहीं कर पाएगी। आज जिस प्रकार से सभी पार्टियां उत्तराखंड के अंदर बिजली देने की बात कर रही हैं, जबकि कांग्रेस तो पूर्व में ही यह बातें कह चुकी है। उत्तराखंड का विकास केवल कांग्रेस के द्वारा ही होगा और 2022 में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *