मौसम का मिज़ाज तल्ख! आज और कल भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी!
देहरादून-रिपोर्ट धनंजय ढौडियाल: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग का अनुमान सच साबित हुआ है। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है मौसम का मिजाज तल्ख है। मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि आज ओर कल यानी 12 जुलाई और 13 जुलाई को प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावनाएं है। मौसम विभाग केंद्र में अलर्ट जारी किया है।
साथ ही अन्य जगहों पर हल्की से मध्यम गति की बारिश रहेगी। इसके साथ मौसम निदेशक ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में जाने वाले सैलानियों को ज्यादा सावधानिया बरतने की जरूरत है। मौसम निदेशक ने कहा कि 14 जुलाई से बारिश की मात्रा कम रह सकती है।
बाइट – विक्रम सिंह, निदेशक, राज्य मौसम केंद्र