लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआं के बिन्दूखत्ता स्थित शहीद स्मारक पर नैनीताल दुग्ध संघ में कार्यरत ठेका कर्मियों द्वारा किये जा रहे ईपीएफ और ईएसआई के भुगतान की मांग को लेकर धरने का काग्रेंस ने समर्थन करते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया। इधर प्रदर्शनकारियों की मांग पर पहुंचे नैनीताल दुग्ध संघ के जीएम राजेंद्र सिंह चौहान जिसके बाद उक्त धरना समाप्त हुआ।
बिन्दूखत्ता पर्यावरण संरक्षण समिति के संरक्षक जीवन जोशी के नेतृत्व दर्जनों नैनीताल दुग्ध संघ में कार्यरत फिंलिग और पैकिंग ठेका कर्मियों ने नैनीताल दुग्ध संघ में कांस्ट्रेक्टर जय मां भगवती पिताम्बरी एंव रिद्धि सिद्धि इंटरप्राइजेज के ठेकेदारों द्वारा मासिक सैलरी से काटा गया। ईपीएफ और ईएसआई का भुगतान किये जाने की मांग को लेकर बिन्दूखत्ता शहीद स्मारक पर काम ठप कर जमकर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद धरने के समर्थन में पहुंचे काग्रेंसियों ने ठेकेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया।
उन्होंने कहा कि सभी दुग्ध संघ के सभी ठेका कर्मियों के मासिक भुगतान से 50 प्रतिशत उक्त ठेकेदारों द्वारा ईपीएफ और ईएसआई की धनराशि की काटौती की जाती है, लेकिन उक्त कर्मियों की मासिक सैलरी से काटी गई धनराशि का भुगतान ठेकेदारों द्वारा बीते 2018 से ईएसआई कार्यालय मे जमा नही किया है जो बड़ा दूरभाग्य है।
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द श्रमिकों का भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा आगर जल्द ही दुग्ध संघ द्वारा कोई ठोस कारवाई नहीं की गई, तो समाप्त कांग्रेसी आन्दोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इधर सूचना पर पहुंचे नैनीताल दुग्ध संघ के जीएम राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि इस मामले बोर्ड की बैठक हुई है इसमें दो महीने का समय ठेकेदार को दिया गया उन्होंने कहा कि ठेकेदार को निर्देशित किया गया एक तारीख तक धनराशि का भुगतान किये जाएगा और अगर इस भुगतान नही किया तो ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही कि जायेगी।