ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

भू-कानून को लेकर मसूरी में भी किया गया प्रदर्शन

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: प्रदेश में भू कानून की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। मीडिया सोशल मीडिया पर लगातार भू कानून को लेकर लोग अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि हिमाचल की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी भू कानून को लागू किया जाए। भू कानून पर लगातार युवाओं का जोश देखते ही बनता है। वही इसको लेकर अब प्रदेश के लोग सड़कों पर उतर आए हैं और लगातार प्रदर्शन कर भू कानून लागू करने की मांग कर रहे हैं ।
पहाड़ों की रानी मसूरी में भी आज भू कानून को लेकर समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल के नेतृत्व में शहीद स्थल झूला घर पिक्चर पैलेस चौक और लाइब्रेरी चौक पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को भू-कानून के बारे में जागरूक किया गया और कलाकारों ने नाटक के माध्यम से लोगों को भू कानून के बारे में जानकारी दी। किस प्रकार लगातार पहाड़ों पर बाहरी लोगों का कब्जा हो रहा है और यहां के लोग पलायन को मजबूर हैं
इस अवसर पर समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल ने कहा कि भू कानून लागू करने से जल जंगल जमीन की रक्षा की जाएगी और इससे पहाड़ों में पलायन भी कम होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के साथ ही प्रदेश के नौकरशाह भी नहीं चाहते हैं कि उत्तराखंड में भू कानून लागू किया जाए।
साथ ही बाहरी प्रदेश के लोग कौड़ियों के भाव उत्तराखंड में जमीन खरीदते हैं और उस पर बड़े-बड़े होटल और रिसॉर्ट बनाकर करोड़ों रुपए के वारे न्यारे करते हैं लेकिन यहां का नागरिक उन्हीं के होटलों में नौकरी करने को विवश हो जाता है साथ ही प्रदेश में अपराधिक तत्वों ने यहां पर अपनी पैठ बना ली हैं और यहीं से अपराधिक गतिविधियां संचालित करते हैं। इससे पहाड़ का खुशनुमा माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र ही भू कानून लागू नहीं करती है, तो 2022 में प्रदेश की जनता उनको सबक सिखाने को मजबूर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *