ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक सुस्त पड़ गई है। उत्तराखंड प्रदेश में आज बुधवार 21 जुलाई को प्रदेश में कोरोना के 37 नए पाजिटिव सामने आए हैं. वहीं 14 लोग स्वस्थ हुए हैं. मंगलवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 643 हो गई है.
आज बुधवार 21 जुलाई को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 0 चमोली में दो चंपावत में 0 देहरादून में सात हरिद्वार में चार नैनीताल में 11 पौड़ी गढ़वाल में तीन पिथौरागढ़ में दो रुद्रप्रयाग में चार तेरी गढ़वाल में एक उधम सिंह नगर में एक और उत्तरकाशी में 2 मामले आए सामने आए हैं। वहीं आज बुधवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।