ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

देवभूमि: नगर के दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने जुलूस निकालते हुए की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआ देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन के चौथे चरण में छठे दिन भी नगर में कार्य बहिष्कार जारी रखा। इस दौरान अक्रोशित सफाई कर्मचारी नगर पंचायत कार्यालय पर एकत्र हुऐ जिसके बाद उन्होंने सम्पूर्ण नगर में जुलूस निकालकर सरकार के जमकर नारेबाजी करते हूए विरोध प्रदर्शन किया तथा मांगें पूरी होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की चेतावनी दी है।
इधर सफाई कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के चलते नगर में कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगने शुरू हो गए हैं जिससे नगर में महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है।
यहां देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के नगर अध्यक्ष श्रीपाल के नेतृत्व में नगर के दर्जनों सफाई कर्मचारियों ने सम्पूर्ण नगर में जुलूस निकालते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने कहा कि प्रदेश सफाई कर्मचारी लंबे समय से अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे हैं उनकी मांगों को लेकर कर्मचारी संघ लगातार पत्राचार करता आ रहा है लेकिन इसके बावजूद शासन की ओर से सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई जिस वजह से सफाई कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा।
उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही सरकार उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं करती है वो सड़कों पर उतरने को बाध्य होगें जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *