डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: हरेला पर्व पर रायपुर ब्लाक की धारकोट ग्राम पंचायत में स्थानीय ग्रामीणों ने फलदार पौधे रोपे। ग्राम प्रधान हंसो देवी के निर्देशन में युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने लगभग सौ पौधे लगाए और आसपास उगी घास एवं झाड़ियों का कटान किया।
इस दौरान राजकीय इंटर कालेज, राजकीय प्राथमिक एवं जूनियर हाइस्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सहयोग किया। धारकोट में ग्रामीणों, जिनमें मां सुरकुंडा महिला समूह से जुड़ी महिलाएं, स्थानीय निवासी शामिल हैं. कृषि उत्पाद संग्रहण एवं फल प्रसंस्करण केंद्र के पास खाली भूमि तथा आसपास झाड़ियों का कटान किया।
ग्रामीणों ने इस दौरान आम, अनार, आंवला, अमरूद के पौधे रोपे। प्रधान हंसो देवी ने बताया कि धारकोट के निवासी पर्यावरण संरक्षण के लिए हमेशा जागरूक रहे हैं। पूर्व में लगाए गए पौधों की देखरेख करने के साथ ही और पौधे लगा जा रहे हैं। हम सभी पौधों को रोपने और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।
डोईवाला से दृष्टिकोण समिति के अध्यक्ष मोहित उनियाल भी पौधारोपण के लिए धारकोट पहुंचे. उनका कहना है कि पर्यावरण संरक्षण और हरियाली से समृद्धि की ओर बढ़ा जा सकता है, यह तभी संभव है, जब प्रकृति के उन सभी नियमों का अक्षरशः पालन करें, जो उसने हमारे अस्तित्व के लिए बनाए हैं। उन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए आवश्यकताओं को कम करने पर जोर दिया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान हंसो देवी,समूह की अध्यक्ष विनीता देवी, शिक्षक अनिरुद्ध सिंह, गोविंद सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता भरत सिंह सोलंकी, राजेश सिंह, सौरभ, परमेश सिंह, योगेश कुकरेती, माया देवी, सुमित्रा देवी, मीना देवी, सीमा देवी, नीला देवी, उषा देवी, सुशीला देवी, सरिता देवी, ज्योति आदि ने पौधारोपण में सहयोग किया।