उत्तर काशी से अनिल रावत की रिपोर्ट: उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को गंगोरी-संगम चट्टी सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने संगम चट्टी- सेकु सड़क मार्ग का भी निरीक्षण किया। सेकु सड़क मार्ग पर किमी 1 में सक्रिय भूस्खलन जोन का निरीक्षण किया।
सड़क मार्ग पर आए हुए मलबा को तत्काल हटाने के निर्देश वन एवं पीएमजीएसवाई को दिए। सड़क मार्ग को आवगमन के लिए सुचारू करने को कहा। बरसात के बाद भूस्खलन वाले स्थान पर सुरक्षात्मक कार्य किये जाने हेतु वन विभाग को स्टीमेट भेजने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात में गंगोरी-संगम चट्टी सड़क मार्ग की सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाय ताकि लोगों को आवगमन में सुविधा मिल सकें। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी, रेंजर रविंद्र पुंडीर,ग्राम प्रधान सेकु नत्थीलाल भी मौजूद थे।