ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

उत्तरकाशी में कुदरत का कहर: DM दीक्षित ने मांडों गांव पहुँचकर लिया स्थिति का जायजा 

उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट: लगातार बरसात की दस्तक से उत्तराखंड में एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा का कहर टूटा है। उत्तरकाशी में रविवार देर रात बादल फटने के कारण अचानक भागीरथी नदी समेत गाड़-गदेरे उफान पर आ गए।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के करीब चार गांवों (मांडो, निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी) में रविवार देर रात कुदरत का कहर टूट पड़ा।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मांडों गांव पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। कंकराड़ी में पहुँचकर ग्रामीणों से मिले जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने घटनस्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।

कंकराड़ी व मांडों में खतरे की जद में आये आवसीय भवनों को खाली कराने के व नजदीकी स्कूल में उनके खाने पीने की व्यवस्था कराने के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।

उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में बादल फटने की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, 4 से 5 मकान जमींदोज को हो गए हैं. मांडो गांव में रेस्क्यू टीम ने दो महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है. 

SDRF के टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद जानकारी देते हुए घटना में 3 लोगों के मौत की पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता होने वालों में महिला और बच्चा भी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

इस दौरान उत्तरकाशी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के साथ मेें एसपी मणिकांत मिश्रा, एसडीएम देवेन्द्र नेगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मौजूद है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *