उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बरसात की दस्तक से उत्तराखंड में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। उत्तरकाशी में रविवार देर रात बादल फटने के कारण अचानक भागीरथी नदी समेत गाड़-गदेरे उफान पर आ गए।
उत्तराखंड में एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा का कहर टूटा है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के करीब चार गांवों (मांडो, निराकोट, पनवाड़ी और कंकराड़ी ) में रविवार देर रात कुदरत का कहर टूट पड़ा।
यहां के उत्तरकाशी जिले के मांडो गांव में बादल फटने की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, 4 से 5 मकान जमींदोज को हो गए हैं. मांडो गांव में रेस्क्यू टीम ने दो महिलाओं और एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है.
सूचना पाकर मौके पर SDRF और पुलिस आपदा की खोज बचाव टीम अभियान में लगी हुई है। वहीं, मलबे में दबे एक बुजुर्ग को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है.
SDRF के टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद जानकारी देते हुए घटना में 3 लोगों के मौत की पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता होने वालों में महिला और बच्चा भी है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।