पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: राज्य में लगातार हो रही बारिश मुसीबतें लेकर आयी है। जहां अत्यंत भारी वर्षा से जीवन बेहाल हो गया है। वहीं उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में तैनात एसडीआरएफ की टीम को जिला नियंत्रण कक्ष , पिथौरागढ़ द्वारा सूचना मिली कि पोस्ट से लगभग 20 कि. मी. दूर सुवालिक में एक वाहन खाई में गिर गया है ,जिसमें दो व्यक्ति सवार थे।
उक्त सूचना पर टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई, जहां वाहन में सवार एक व्यक्ति को स्थानीय लोगो द्वारा पहले ही निकाल दिया गया था व दूसरा व्यक्ति काफी गहरी खाई में फंसा हुआ था, जिसको खाई से निकालने हेतु त्वरित रेस्क्यू कार्य जारी किया गया।
रात्रि के घनघोर अंधेरे व लगातार हो रही वर्षा जैसी तमाम मुश्किलातों को दरकिनार कर एसडीआरएफ व जनपद पुलिस के संयुक्त प्रयास से दूसरे घायल व्यक्ति को भी सकुशल खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायलों के नाम – 1) जीवन लाल, उम्र 37 वर्ष, पुत्र जगत राम ,ग्राम भालगांव,तहसील थल 2) अनिल टम्टा ,उम्र 44 वर्ष, ग्राम लोहकोट ,तहसील थल।