डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: डोईवाला के भानिया वाला के विस्थापित क्षेत्र में एचपी गैस वितरण केंद्र खुलने से अब विस्थापित क्षेत्र के लोगों को जहां गैस सिलेंडर मिलने पर आसानी होगी तो वही कंपनी की ओर से फ्री होम डिलीवरी भी की जाएगी।
अन्नपूर्णा गैस एजेंसी के संचालक हिमांशु बिजलवान ने विस्थापित क्षेत्र में अन्नपूर्णा एचपी गैस वितरण केंद्र का शुभारंभ करते हुए कहा की अब डोइलाला में सभी जगह पर एचपी गैस के सिलेंडर आसानी से उपभोक्ताओं को उपलब्ध होंगे।
एचपी गैस से लगातार उपभोक्ता जुड़ रहे हैं और आने वाले दिनों में हमारे पास सबसे ज्यादा ग्राहक होंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल ने
भानिया वाला के विस्थापित क्षेत्र अठूर वाला में एचपी गैस वितरण केंद्र का विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर हिमांशु बिजलवान वितरक अन्नपूर्णा एचपी गैस एजेंसी, शाहबाज अली प्रबंधक, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सीएससी, भूपेंद्र बिष्ट,अजय कुमार मौजूद रहे।