ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंडवीडियो

CM सिंह धामी की दिल्ली में पत्रकार वार्ता! कांवड़ यात्रा समेत कई मुद्दों पर कही ये अहम बात…

ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. वहीं आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मुद्दों की राजनीति शुरू हो गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर राज्य के महत्वपूर्ण विषयों और योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में अपने दौरे को लेकर आज पत्रकार वार्ता में कई मुद्दों पर सीधे-सीधे बात की। वहीं रविवार 11 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड में फ्री बिजली का मुद्दा उठाया.

वहीं सीएम केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे और फ्री बिजली देने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी कल शनिवार को बयान आया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल के लिए ये चुनावी मुद्दा हो सकता है, लेकिन हम जनता के लिए जो सबसे अच्छा काम हो सकता है वो करेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा कि उनका यह दौरा उत्तराखंड के विकास के लिए काफी हद तक सार्थक साबित होगा। वही मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें राज्य के और विकास के लिए प्रेरणा मिली है। साथ ही जो भी प्रदेश की समस्याएं हैं उनसे मैंने ना केवल प्रधानमंत्री बल्कि मंत्रियों ने भी उन्हें पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

वही मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कांवड़ यात्रा को लेकर कहा हम से पहले सरकार ने इस पर पूर्ण बंदी का फैसला ले लिया था, लेकिन क्योंकि यह धार्मिक मुद्दा है और आस्था से जुड़ा हुआ मुद्दा है। इसलिए हमने सोचा कि अन्य राज्यों से भी बात कर ली जाए, लेकिन हम नहीं चाहेंगे किस यात्रा की वजह से किसी भी व्यक्ति की कोई जान जाए और ऐसा कोई भी नहीं चाहेेंगे।

वहीं केजरीवाल द्वारा 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा को सीएम ने सिरे से नकार दिया। उनके अनुसार वह केवल राजनीति करना जानते हैं हमारी कोशिश है कि राज्य में लोगों को 24 घंटे बिजली मिले और अच्छी बिजली मिले।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी से जो मुलाकात की है, उसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया. ट्वीट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लिखा कि-

हम सभी के प्रेरणास्रोत और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी से आज दिल्ली में मिलकर उनका स्नेह-रूपी आशीर्वाद प्राप्त किया. राज्य के विकास, कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर, चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के विषय पर चर्चा एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जब पूछा गया कि आम आदमी पार्टी का मुफ्त बिजली का वादा क्या उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी के लिए चुनौती हो सकता है. इस पर उन्होंने कहा कि वे केवल चुनाव को ध्यान में रखकर काम नहीं कर रहे हैं. हमारे सामने ये मुद्दा कोई चुनौती नहीं है. उत्तराखंड का शीर्ष तक विकास ही एकमात्र चुनौती है.

आपको बता दें कि उत्तराखंड में सीएम केजरीवाल ने चार महत्वपूर्ण घोषणाएं कर दी हैं। उन्होंने कहा कि आज में बिजली के क्ष्षेत्र में चार घोषणाएं करके जा रहा हूँ। उन्होंने कहा कि अगले महीनेे में फिर आऊँगा।

  1. उत्तराखंड वासियो को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।

  2. उत्तराखंड वासियों के पुराने बिल माफ किये जायेंगे।

  3. हर परिवार को दी जाएगी मुफ्त बिजली।

  4. उत्तराखंड वासियो को 24 घँटे बिजली दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *