ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. उत्तराखंड में रविवार को 24 घंटे में जहां 42 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं राहत की बात ये है कि 112 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 1 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है.
राज्य में अभी तक आये कुल कोरोना के मामले 341179, कुल स्वस्थ्य 326763, एक्टिव केस 1094, कुल मौतें 7339। आज आये कोरोना के मामले ज़िलेवार.