डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट:- राजाजी टाइगर रिजर्व की रामगढ़ रेंज कार्यालय में एको वन समिति के अध्यक्ष मंगल सिंह रौथान ने मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा। कार्यालय अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि ज्ञापन में लिखित सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जाएगा।
क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तडीयाल ने जंगल से सटे हुए क्षेत्र में सोलर लाइट लगाने की बात कही, जिससे कि वन्यजीव आबादी क्षेत्रों की और ना बढ़ सकें। मंगल रौथान ने कहा कि बारिश से क्षतिग्रस्त विद्युत तार लाइनों को जल्द से जल्द चालू किया जाए, ओर पार्क क्षेत्र के अंदर ही जानवरों के लिए चरागाह विकसित किए जाएं। ताकि वन्यजीव किसानों के खेतों में घुस उनकी फसलें बर्बाद न कर सके।