एक माह की भीतर 6 तस्कर के साथ 150ग्राम स्मैक बरामद
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: डोईवाला क्षेत्र में लगातार मिल रही अवैध स्मैक तस्करी की सूचना से पुलिस प्रशासन सतर्क था और पुलिस की तमाम टीमें तस्करों की धर पकड़ के लिए पुलिस प्रशासन की टीमें लगाई गई। जिसका परिणाम यह रहा की पुलिस की सख्ती से नशा कारोबारियों में जबर्दस्त हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम को एक माह की भीतर छ स्मैक तस्करों के साथ 150 ग्राम स्मैक भी बरामद कर पुलिस ने नशे के कारोबार पर अंकुश लगाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी डोईवाला निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।
इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/08/2021 को कुंवावाला के पास से अभियुक्त वीरेंद्र पाल मौर्य पुत्र महेंद्र पाल मौर्य निवासी दूधिया नगर थाना रामपुरा, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर के कब्जे से 27 ग्राम हीरोइन (स्मैक) एवम अभियुक्त योगेंद्र सिंह पुत्र पोथी राम निवासी ग्राम जसाई नगर थाना बहेड़ी जिला बरेली के कब्जे से 23 gm हीरोइन (स्मैक) बरामद की गई।
अभियुक्त गणों के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला में धारा 8/21 NDPS act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
स्मैक तस्करों को दबोचने वाली टीम में प्रबोध घिल्डियाल क्षेत्राधिकारी डोईवाला के साथ व. उप. नि राजविक्रम सिंह कोतवाली डोईवाला, उप निरीक्षक अजय रावत चौकी प्रभारी हरा वाला के साथ कॉन्स्टेबल शशिकांत , कॉन्स्टेबल अतुल, कॉन्स्टेबल संकेश कांस्टेबल दीपक तथा एसओजी के सिपाही किरन आदि मौजूद थे।
डोईवाला कोतवाली पुलिस की अवैध स्मैक तस्करों पर हुई कार्यवाही। 7 जुलाई 2021 को 40 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त, 15 जुलाई को 25 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त, 30 जुलाई को 10.25 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त, 1 अगस्त को 15.20 ग्राम स्मैक के साथ एक और 2 अगस्त को 50 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा।