ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

डौली रेंज लालकुआं ने सेमल तस्करी कर रहे वाहन को किया सीज़

रिपोर्ट मुकेश कुमार: रेंजर डौली के नेतृत्व में दिनांक 03/07/21 को समय 10.00AM पर मुखबिर ख़ास की सूचना पर हल्द्वानी -बरेली हाईवे के शांति पुरी वन वैरियर के पास के वन उपज सेमल लकड़ी लगभग 20 कुंतल का अवैध अभिवहन करने पर 01ट्रैक्टर ट्रॉली स्वराज पंजीकरण नंबर Uk04 CB7568को पकड़ लिया।

लालकुआ रेंज परिसर में लाकर सीज़ कर दिया गया है। वाहन चालक मौक़े से फ़रार हो गया।रेंजर अनिल जोशी ने बताया कि उक्त वाहन में अवैध रूप से ले जा रहे सेमल लकड़ी की तस्करी की विस्तृत जाँच की जा रही है।

प्रथम दृष्टिया प्राप्त सूचना तथा जाँच के अनुसार राजस्व क्षेत्र से उक्त सेमल वृक्षों के पातन पश्चात अवैध रूप से निकासी की बात सामने आ रही है। प्राथमिक रुप वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर वाहन सीज कर दिया गया है।

रेंजर अनिल जोशी ने बताया की वन उपज से संबंधित अवैध कार्यों के विरुद्ध प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मार्तोलिया के निर्देशन में सख़्त कार्यवाही की जा रही है। वन सम्पदा की चोरी करने वाले लोगों को किसी भी सूरत मे बक्शा नही जाएगा।

टीम में डिप्टी रेंजर मनोज जोशी ,वन दरोगा सत्येन्द्र नाथ दुबे, दिनेश पंत , राजेंद्र लटवाल टीसी सामयिक कर्मी अर्जुन भाकुनी, मनोहर चंद्र ,साहिद बेग आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *