ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

ऊर्जा और वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत पहुंचे औद्योगिक क्षेत्र लाल तप्पड़

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: ऊर्जा एवं वन मंत्री हरक सिंह रावत ने डोईवाला के औद्योगिक क्षेत्र लाल पहुंच कर साई मंदिर में किया पौधारोपण इस दौरान कैबिनेट मंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है टोंगिया क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों ने राजस्व ग्राम की मांग को लेकर मंत्री को ज्ञापन भी दिया.
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को सरकार जल्द ही बड़ी रहा देने जा रही है जिसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जो कि जल्द ही मंत्रिमंडल के सम्मुख रखा जाएगा कोरोना महामारी को देखते हुए घरेलू बिजली बिल बिना पेनल्टी के 31 अक्टूबर तक लिए जाएंगे एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर से जुड़े बिजली बिलों को भी घरेलू दर के हिसाब से लिया जाएगा भविष्य में प्रदेश सरकार अपने प्रदेश की जनता को अन्य प्रदेशों की तुलना में सबसे सस्ती बिजली दे रही है चाहे वह घरेलू हो या फिर कमर्शियल हो।
इस अवसर पर लाल तप्पड़ के लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा की डोईवाला से उनका नाता बहुत पुराना हैं इसलिए अगर भाजपा संगठन मुझे जहां से भी चुनाव लड़ाएगा मैं पूरी तन्मयता से चुनाव में उतरूंगा।
इस इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने गिलादर के हमले में घायल होने वाले डोईवाला नगर निगम के वार्ड नंबर 10 के सभासद ईश्वर रौथान को सम्मानित कर उनके हौसले को बढ़ाया। इस अवसर पर माजरी ग्रांट के उप ग्राम प्रधान रामचंद्र और तमाम ग्रामीणों ने टोंगिया गांव को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग कोंलेकर ज्ञापन सौंपा।
ईश्वर रौथान ने भी भानिया वाला की सपेरा बस्ती में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग मंत्री के सामने रखी। जबकि युवा भाजपा नेता विशाल क्षेत्री, रोहित क्षेत्री, नरेंद्र नेगी, विजय बख्शी, सुंदर लोधी, सुमित लोधी ने भी क्षेत्र की तमाम समस्याओं को कैबिनेट मंत्री के सामने रखते हुए उनके निराकरण की मांग की।
डोईवाला के टीवी पत्रकार राजकुमार अग्रवाल ने डोईवाला क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती की समस्या को ऊर्जा मंत्री के सामने रखकर समय के समाधान की मांग की। कार्यक्रम का संचालन कमल गोला और विजय बख्शी ने सयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर डोईवाला सिंघ साहिब गुरुद्वारे के प्रधान गुरदीप सिंह, विजय चौहान, किशन कुमार, मुकेश कुमार, राकेश नोटियाल, के साथ बड़कोट वन क्षेत्र अधिकारी धीरज सिंह रावत डोईवाला की तहसीलदार रेखा आर्य, लाल तप्पड़ पुलिस चौकी इंचार्ज विक्रम नेगी के साथ तमाम लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *