रिपोर्ट भगवान सिंह देवप्रयाग: बद्रीनाथ हाइवे पर ऋषिकेश तोता घाटी व सौड़पानी के बीच स्विफट कार पर अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिरने पर वाहन में 3 व्यक्ति में से 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल को उपचार के लिए 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है ।
देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि देहरादून से श्रीनगर की और जा रही स्विफ्ट कार पर बुधवार दोपहर लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर तोता घाटी व सौड़पानी के बीच पहाड़ी से बोल्डर गिर गया ।
कार में सवार तीन लोगो में से पिछली सीट पर बैठे नरेन्द्र डिग्री कालेज में कार्यरत प्रोफेसर मनोज सुंदरियाल को गंभीर चोट आयी है जिन्हें 108 के माध्यम से उपचार के लिए एम्स अस्पताल ऋषिकेश भेज दिया गया है । बाकी आगे बैठे दोनों लोगो को कोई चोट नहीं आयी है ।