डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट:– देहरादून युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नेगी द्वारा डोईवाला, बुल्लावाला निवासी शुभम काम्बोज को देहरादून युवा कांग्रेस जिला महासचिव पद पर मनोनीत किया गया। उनकी नियुक्ति पर डोईवाला युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल व डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने उनका स्वागत करते हुए कहा की शुभम काफी समय से कांग्रेस में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। उनकी नियुक्ति से आने वाले विधानसभा चुनावों के लिये संगठन को मजबूती मिलेगी व उनसे उम्मीद की जाती है कि वह संगठन के लिए सक्रिय रहकर कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
स्वागत कार्यक्रम में कांग्रेस पंचायत संगठन प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल, डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी, डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव मल्होत्रा, मनीष यादव, स्वतंत्र बिष्ट, डोईवाला एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष आशिक़ अली, आसिफ हसन, डोईवाला एनएसयूआई विधानसभा उपाध्यक्ष सतनाम सिंह, डोईवाला एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आरिफ अली, राहुल आर्य, सुभाष सेमवाल, मो.रजा, सूरज भट्ट आदि उपस्थित रहे।