मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: लगातार हो रही आफत की बारिश से मसूरी शहर में भूस्खलन होने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। वहीं मसूरी – देहरादून मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन होने से कई बार मार्ग आवागमन के लिए बाधित भी हुआ , जिसे जेसीबी मशीनों द्वारा हटाया गया।
गलोगी पावर हाउस के निकट पहाड़ी से लगातार मलवा और बोल्डर आने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। बताते चलें कि उक्त मार्ग के चौड़ीकरण के नाम पर बड़े-बड़े पहाड़ों को काटा गया है, जिससे लगातार बड़े बड़े बोल्डरों का गिरना जारी है,,और पर्यटकों को खसि दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं मसूरी -टिहरी रोड पर वुड स्टॉक स्कूल के पास देर रात पहाड़ी खिसकने से ऊपर बनी कॉटेज को गिरने का खतरा उत्तपन्न हो गया है ,सड़क पर बड़े बड़े बोल्डरों के आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। यहां पर मार्ग भी बाधित हो रखा है जिसे हटाने का प्रयास किया जा रहा है ।