ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

उत्तरकाशी प्राकृतिक आपदा: राज्यपाल मौर्य से मिले महासचिव डॉ. एमएस अंसारी! राज्यपाल मौर्य ने दिए निर्देश

रिपोर्ट- अनिल रावत: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मंगलवार को राजभवन में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तराखण्ड के महासचिव डॉ एमएस अंसारी ने भेंट की। डॉ0 अंसारी ने राज्यपाल मौर्य को अवगत कराया कि हाल ही में उत्तरकाशी जनपद में बादल फटने की घटना के बाद रेडक्रॉस द्वारा तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग दिया गया। रेडक्रॉस के वॉलियन्टर्स द्वारा प्रभावितों को तत्काल राहत सामग्री पहुंचायी गयी।
राज्यपाल मौर्य ने निर्देश दिये कि राज्य में आगामी मौसम सम्बन्धित संवेदनशीलताओं को देखते हुये रेडक्रॉस द्वारा पर्वतीय जिलों के लिये राहत सामग्री का बफर स्टॉक रखा जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंदों को तत्काल आवश्यक सहायता उपलब्ध हो सके। राज्यपाल मौर्य ने रेडक्रॉस वॉलियन्टर्स  द्वारा प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत कार्यो में किये जा रहे योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को रेडक्रॉस से जोड़ा जाना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *