उत्तराखंड: पुलिस के सामने ही प्रेमिका को मौत के घाट उतारा… इलाके में मची सनसनी
उत्तराखंड में रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में प्रेमिका से हुए विवाद के बाद प्रेमी ने पाटल से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी है। वारदात के बाद आरोपित प्रेमी फरार हो गया। इसका पता चलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बाद में पुलिस ने हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हत्यारोपित पति से प्रमिका की हत्या के कारणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं हत्या के दौरान दो पुलिस कर्मियों के घटनास्थल पर होने की चर्चाएं हैं। ऐसे में पुलिस कर्मियों के सामने हत्या हुई या उनके जाने के बाद, इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
रविवार शाम को रुद्रपुर संजय नगर में भोला और बबीता के तीन साल के पुत्र सौरभ का जन्मदिन था। इसका पता चलते ही खुद को भोला की पहली पत्नी बताने वाली निर्मला ने अपने ससुर सुखदेव मंडल को फोन कर कहा कि उसे निमंत्रण क्यों नहीं दिया। जिसके बाद वह अपनी मां और तीन साल के बेटे के साथ भूरारानी स्थित मलिक कालोनी से संजय नगर पहुंच गई। जहां पर भोला और निर्मला का विवाद हो गया। इस दौरान निर्मला ने ट्रांजिट कैंप पुलिस को सूचना दी। सूचना पर दो पुलिस कर्मी पहुंचे और जानकारी ली। चर्चा है कि पुलिस को घर में बुलाने से आक्रोशित भोला उर्फ किंकर मंडल ने निर्मला पर पाटल से वार कर दिया। और इसके बाद थोड़ी देर में ही मौके पर निर्मला की मौत हो गयी।