उत्तराखंड में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है। सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। उत्तराखंड में CM अरविंद केजरीवाल ने बीते माह चार बड़ी घोषणाएं की थीं। सीएम केजरीवाल ने 300 यूनिट बिजली बिजली बिजली देने का वादा किया।
दरअसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल यानी मंगलवार को एक बार फिर उत्तराखंड की राजनीति में हलचल मचाने आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। अरविंद केजरीवाल देहरादून में रोड शो भी करेंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘आम आदमी पार्टी कल एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्रगति और विकास के लिए ये घोषणा एक मील का पत्थर साबित होगी। अपने ट्वीट में लिखा है कि कल उत्तराखंड जा रहा हूं।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक माह के बाद फिर से उत्तराखंड आने का कार्यक्रम तय हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। कार्यकर्ताओं से संवाद में मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड अभियान को लेकर फीडबैक लेंगे। साथ ही आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के जवान 11 जुलाई को उत्तराखंड आए थे, उन्होंने उत्तराखंड में चार बड़ी घोषणाएं की थी। बता दें कि पहले भी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 300 यूनिट फ्री भेजो देने का ऐलान किया था।