उत्तरकाशी नन्दगांव से भीषण आग लगने की खबर सामने आई है जहां नन्दगांव में दलबीर सिंह रावत का मकान जलकर राख हो गया है। सोमवार शाम को उत्तराखंड में उत्तरकाशी के नंदगांव मे एक घर में सिलिंडर में लीकेज होने से आग लग गई। उत्तरकाशी बड़कोट तहसील के नन्दगांव में लगी भीषण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।
नंद गांव में लगी भीषण आग लगने के साथ ही एक ढाई मंजिला मकान चपेट में आकर स्वाहा हो गया। वहीं बताया जा रहा है कि आग बुझाने का प्रयास कर रही मां और बेटी बुरी तरह से झुलस गई। यह घटना आज शाम करीब चार बजे की है।
जानकारी के मुताबिक एक घर में गैस सिलेंडर में लीकेज हो रही थी इसी दौरान वहां रखे सिलेंडर में आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और ढाई मंजिला मकान जलकर स्वाहा हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड को बड़कोट से बुलाया गया, जहां ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दरअसल आग इतनी भयावह थी कि वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य कविता रावत ने बताया कि आग बुझाते समय समय देवी और उनकी पुत्री भारती झुलस गई हैं। दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से बड़कोट अस्पताल में भर्ती कराया गया।