ब्यूरो रिपोर्ट: सीमा सुरक्षा बल (BSF) में नौकरी करने का मन बना रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. कोरोना महामारी के कारण इस नोटिफिकेशन में देरी हो गई थी। बीएसएफ द्वारा जनरल ड्यूटी ग्रुप सी के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू होगी। 22 अगस्त तक अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को बीएसएफ के ऑफिशियल रिक्रूटमेंट पोर्टल- rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा।