उत्तराखंड STF से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स शातिर साइबर अपराधियो पर लगतार नकेल कस रही है। तो वहीं एसटीएफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। देहरादून निवासी से दस लाख की ठगी का मामला सामने आया। जहाँ सूचना मिलने पर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर साइबर अपराधियों को नए ठिकानों से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक शातिर साइबर अपराधी नेट बैंकिंग का पिन रिसेट करने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। एक्सिस बैंक से दस लाख का पर्सनल लोन लेकर यह फ्रॉड किया गया. उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स और साइबर पुलिस ने झारखंड से महाराष्ट्र तक शातिर साइबर अपराधियों का पीछा नहीं छोड़ा। दरअसल स्पेशल टास्क फोर्स ने शातिर साइबर अपराधी निसार अंसारी निवासी जामताड़ा (झारखंड), अब्दुल निवासी देवधर (झारखंड) को नए ठिकाने से गिरफ्तार किया है।