हरिद्वार। थाना जीआरपी व आरपीएफ पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर खडी जनता एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से महिला का पर्स व मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। जीआरपी पुलिस ने चोरी किया गया पर्स व मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी जीआरपी मनोज कत्याल ने बताया की नवीन गुप्ता पुत्र दीपक गुप्ता निवासी इन्द्रा नगर थाना बसन्त नगर देहरादून ने मोबाईल फोन द्वारा उपनिरीक्षक विनोद कुमार को सूचना दी कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर खडी ट्रेन न.-04266 जनता एक्सप्रेस के कोच न.- A1 की सीट न.-23, 24 से मेरी पत्नी का पर्स चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। वादी ने बताया की उसकी पत्नी के पर्स में दो मोबाइल फोन, 4500 रूपए व अन्य सामान था। इसी क्रम में जीआरपी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक रेलवेज मनोज कत्याल के निरेदशन में शिकायतकर्ता की पत्नी का सामान चोरी होने के सम्बन्ध मे थाना स्तर पर जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम तैयार की गयी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बुकिंग हाल के पीछे से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।
जीआरपी हरिद्वार थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया की ये तीनो युवक शातिर किस्म के अपराधी है जो मुख्यतः आने जाने वाली ट्रेनों व रेलवे स्टेशनो पर यात्रा करने वाले यात्रियों को निशाना बनाते हुए सामान की चोरी कर लेते है। वही, आरोपी सूरज का बडा आपराधिक इतिहास है। अन्य आरोपीगणो के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही है।
पुलिस को पुछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सूरज पुत्र मग्गा राम निवासी दाताबाडा जिला जालौन राजस्थान वर्तमान पता सुल्तानपुरी नार्थ वेस्ट दिल्ली, अमित पुत्र प्रेम निवासी बाकरा जिला जालौन राजस्थान वर्तमान पता सुल्तानपुरी नार्थ वेस्ट दिल्ली, पवन पुत्र मोती राम निवासी बाकरा जिला जालौन राजस्थान वर्तमान पता सुल्तानपुरी नार्थ वेस्ट दिल्ली बताया।
आरोपियों के पास से 4500 रुपए, आधार कार्ड, दो मोबाइल फोन व गोल्डन कलर वॉच आदि बरामद हुईं है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, का. दिनेश लाल, एचसीपी बलबीर पंवार, का. फरमान, का. महेश कुमार आदि मौजूद रहे।