देहरादून: पैरोल में जेल से बाहर आया शातिर चोर गिरफ्तार
देहरादून: पैरोल में जेल से बाहर आया शातिर चोर गिरफ्तार! चोरी के 04 (चार) दोपहिया वाहन बरामद
21अगस्त को वादी विवेक सक्सेना निवासी सरस्वती विहार चौकी बाईपास, थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून द्वारा खुद की मोटर साइकिल हौंडा ट्विस्टर को सरस्वती बिहार से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध मे थाना नेहरू कॉलोनी में लिखित तहरीर दी गयी, उक्त तहरीर पर थाना नेहरू कॉलोनी में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक दीपक द्विवेदी के सुपुर्द की गई।
थाना क्षेत्र एवं जनपद में हुई वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहारादून द्वारा उनके अनावरण के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा वाहन चोरी के गिरोह को पकड़ने एवं घटनाओं के रोकथाम के लिए कार्य योजना तैयार कर अधीनस्थों को निर्देशित किया गया।
जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु आने जाने वाले रूट के सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल के आस-पास संभावित स्थानों के करीब 35 सीसीटीवी फुटेज संकलित किए गए, साथ ही पूर्व में वाहन चोरी में जेल गए पुराने वाहन चोरों से पूछताछ की गई।
25 अगस्त की रात्रि को पुलिस टीम द्वारा चौकी bypass क्षेत्र से एक शातिर वाहन चोर राजू उर्फ राहुल निवासी पुत्र अशोक कुमार c/o छोटेलाल रेसकोर्स नई बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी की 04 मोटरसाइकिल बरामद हुई। जिनके संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 349/21, 358/21 व 359/21 धारा 379/ 411 आईपीसी के अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्तगणों को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा
बरामद वाहनों का विवरण:
1. UK07BS9715 (पल्सर 220)
2. UK07DG9053 (हौंडा शाइन)
3. UP19F6205 (CD110)
4. UK07AH1819 ( होंडा )
अभियुक्त के नाम पते: राजू उर्फ राहुल पुत्र अशोक निवासी c/o छोटेलाल रेस कोर्स नई बस्ती, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 31 वर्ष
पूछताछ विवरण: पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं पूर्व में कई बार चोरी आदि की अपराधिक घटनाओ में जेल जा चुका हूं और अभी पैरोल में बाहर आया हूं। मेरे पास पैसे की तंगी चल रही थी, जिस कारण मैंने वाहन चोरी करने का इरादा बनाया और थाना नेहरू कॉलोनी तथा पटेल नगर क्षेत्र से चार मोटरसाइकिलें चोरी की, जिनको सही ग्राहक ना मिल पाने के कारण चौकी बाईपास क्षेत्र में छुपा दिया। कल मैं एक चोरी की अन्य बाइक को छुपाने यही bypass क्षेत्र में जा रहा था कि पकड़ा गया।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास इतिहास: मुकदमा अपराध संख्या 116/21 धारा 380/457/41आई0पी0सी0 थाना पटेल नगर, मुकदमा अपराध संख्या 132/21 धारा 380/457/ 411 थाना पटेल नगर, मुकदमा अपराध संख्या 131/13 धारा 3 (1 ) गुंडा अधिनियम थाना पटेल नगर, मुकदमा अपराध संख्या 179 / 14 धारा 304 आईपीसी थाना पटेल नगर, मुकदमा अपराध संख्या 184 / 14 धारा 304 आईपीसी थाना पटेल नगर, मुकदमा अपराध संख्या 260 / 13 धारा 304 आईपीसी थाना पटेल नगर,मुकदमा अपराध संख्या 54 / 11 धारा 379/ 411 आईपीसी थाना बसंत बिहार, मुकदमा अपराध संख्या 88 / 11 धारा 379/411 थाना रायपुर, मकदमा अपराध संख्या 94 / 12 धारा 379/411 आईपीसी थाना कैंट, मुकदमा संख्या 111/12 धारा 379/411 आईपीसी थाना ऋषिकेश, मुकदमा अपराध संख्या 258 / 13 धारा 379/411 आईपीसी थाना कोतवाली नगर, मुकदमा अपराध संख्या 214 / 13 धारा 379/ 411 थाना नेहरू कॉलोनी, मुकदमा अपराध संख्या 221 / 14 धारा 2/3 गैंगस्टर थाना पटेल नगर, मुकदमा संख्या 396/17 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना पटेल नगर है।
इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजेश सिंह, चौकी प्रभारी बाईपास, उपनिरीक्षक दीपक दिवेदी चौकी बाईपास, कॉन्स्टेबल परवीन भंडारी, कॉन्स्टेबल विजय, कांस्टेबल आशीष राठी, कांस्टेबल चंद्रमोहन मौजूद रहे।