टोंगिया गांव में गुलदार की दस्तक! घर के आंगन में बंधे पालतू कुत्ते को बनाया निवाला
डोईवाला- डोईवाला में लगातार गुलदार के हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले आबादी क्षेत्र भानियावाला में गुलदार ने सभासद व वन कर्मियों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था, ओर अभी तक मामला शांत भी नहीं हुआ कि लच्छीवाला रेंज अंतर्गत टोंगिया गांव में गुलदार ने दस्तक दी है। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है।
आज तड़के गुलदार ने टोंगिया स्थित रूप सिंह के घर के आंगन में बंधे पालतू कुत्ते को निवाला बना दिया। गनीमत रही कि गुलदार ने किसी इंसान पर हमला नहीं किया। जबकि इस क्षेत्र में सुबह- सुबह सैकड़ों लोग मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं, और अब गुलदार की दस्तक ने मार्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। इस दौरान क्षेत्रीय युवा एडवोकेट आकाश कुमार ने वन विभाग से गश्त बढ़ाये जाने की मांग के साथ पीड़ित परिवार को मुआवज़ा दिए जाने की मांग की है।