हल्द्वानी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: बालविकास परियोजना के तहत हलद्वानी के शहरी क्षेत्र में स्थित आंगनबाडी केंद्र भवनों का पिछले एक वर्ष से किराये का भुकतान नही किये जाने पर काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डीएम को ज्ञापन सौप कर तत्काल किराया राशि देने की मांग की।
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बेहद कम वेतन मिलता है ऐसे में केंद्र का एक वर्ष से अधिक समय से किराया न देने भवन स्वामी केंद्रो को खाली करने का दबाव बना रहे हैं । ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्र में पड़ने वाले बच्चों का भविष्य खराब होगा। डीएम ने कहा कि बाल विकास सचिव से फोन में वार्ता कर समाधान किया जाएगा।