ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

हरेला पर्व आज: डोईवाला में मिनी सरकार ने किया पौधारोपण

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: हरेला पर्व के मौके पर सरकार की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायतों द्वारा भी पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डोईवाला विकासखण्ड की 36 ग्राम पंचायतों में भी बड़े स्तर पर यह अभियान चलाया गया। ग्राम पंचायत मार्खम ग्रांट में भी पंचायत प्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हरेला की इस मुहिम को आगे बढ़ाया गया।

बता दें कि ग्राम पंचायत मारखमग्रान्ट के कई गांव में पौधरोपण किया गया। इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह व भाजपा नेता रामेश्वर लोधी ने हरेला पर्व की बधाई देते हुवे आमजन से एक-एक पौधा लागए जाने की अपील की।

साथ ही कहा कि जिस प्रकार कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई, ओर पूरी दुनियां को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हम सभी कर्तव्य भी बनता है कि एक पौधा जरूर लगाएं, ओर पर्यावण को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग करें।

पौधारोपण के दौरान एडीओ पंचायत श्याम लाल जोशी, ग्राम पंचायत सदस्य ताहिर अली, रविन्द्र सिंह, विनोद रौथाण, सावित्री देवी, सोनू कुमार, मंजू देवी, पदम् सिंह, रीना, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश गोदियाल, देव सिंह, जावेद हुसैन, कुसुम शर्मा, किशन नेगी, शिव प्रसाद, मुहम्मद इल्यास, जरनैल सिंह, हारून अली, देव राज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *