डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में प्रगतिशील भारत की उपलब्धियों के प्रदर्शन करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के क्रम में आज समय 10:00 बजे पूर्वान्ह मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा हवाई अड्डे की निकासी रोड के साथ वाले स्थान में वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण अभियान के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों से मुख्यमंत्री ने यह कहा कि वे संकल्प ले कि सभी कम से कम 10 -10 पौधे लगाएं। मुख्यमंत्री द्वारा अल्प सूचना अवधि में वृक्षारोपण अभियान के लिए अपना अमूल्य समय देने पर निदेशक द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान प्रभाकर मिश्रा,निदेशक विमानपत्तन वीवीएस गौतम,उप कमांडेंट ,सीआईएसफ सुमित सक्सेना सहायक महाप्रबंधक,परिचालन एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थेl