डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में हरेला पर्व के शुभारम्भ के अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गये। गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में रीठा, आंवला, बांज व तेज पत्ता के पौधे रोपे गये।
इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि स्थानीय पर्व हरेला हमें हरियाली और खुशहाली का संदेश देता है।सप्ताहभर यह कार्यक्रम चलता रहेगा। पौधों की सुरक्षा हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान द्वारा भेंट किये गये ट्री गार्ड का भी उपयोग किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा.कुलदीप चौधरी, डा.सुनील तोमर,डा.अरविंद वर्मा, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर, डा.जितेंद्र दिवाकर, अंकुर शर्मा, मौहम्मद शफीक, जगत सिंह नेगी, विनोद जोशी व अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।