रिपोर्ट मुुकेश कुुमार – ज्योलीकोट-कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे भारी मलबे के चलते आज पांचवे दिन यातायात के लिये खुल पाया है, आज सुबह कुछ देर के लिये मार्ग खुला औऱ फसें वाहनों को आगे निकाला गया, लेकिन कुछ देर बाद फिर भूस्खलन के चलते मलबा आने से मार्ग दोबारा बाधित हो गया है, अटके हुए शेष मलबे को साफ करने का काम जारी है।
बताया जा रहा है की थोडे थोड़े अंतराल पर मार्ग खोला और बंद किया जाएगा और मलबा हटाने का काम किया जायेगा। ज्योलिकोट कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे भारी मलबे के चलते अभी भी सुरक्षित नहीं है। लिहाज़ा जनता से फ़िलहाल इस रूट पर ना जाने की अपील की गई है।
एसपी सिटी जगदीश चंद ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम के साथ ही एसडीआरएफ को भी तैनात किया जा रहा है। अभी भी मलबा गिरने की आशंका बनी हुई है जिसको देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।