लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: – पूरे देश में आज 75 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।वहीं लालकुआं में 34 वीः वाहिनी भारत तिब्बत पुलिस बल यानी आईटीबीपी में कमांडेंट सुरेंद्र सिंह ने झंडारोहण कर आईटीबीपी के जवानों की परेड की सलामी ली।
इस दौरान परेड ग्राउंड में इन वीर जवानों ने रेड कर अपने जज्बे को दर्शाया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले हिमवीर जवानों को कमांडेंट ने सम्मानित किया।
कमांडेंट सुरेंद्र सिंह ने आईटीबीपी के जवानों की सराहना करते हुए कहा कि आईटीबीपी के जवान हर मौके पर देश की सेवा के लिए तत्पर है हिमवीर के जवान सीमा सुरक्षा के साथ-साथ देश की आंतरिक सुरक्षा में भी अपना बड़ा योगदान दे रहे हैं।