ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

कपकोट पुलिस टीम ने धोखाधड़ी करने वाले 2 वांछित आरोपियों को दिल्ली से किया गिरफ्तार

कपकोट से दीपक जोशी की रिपोर्ट:  उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ ई है। 14-12-2020 को वादी केशव लाल टम्टा पुत्र प्यारे लाल टम्टा निवासी- ग्राम- चचई, कुमगढ़ी, पो0- हरसीला, जिला- बागेश्वर द्वारा थाना कपकोट में धोखाधड़ी के सम्बन्ध में एक तहरीर दी। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनकी रिलायन्स लाईफ इंश्योरेंस शाखा बागेश्वर में एक बीमा पालिसी थी, जिसमें उनके द्वारा वार्षिक रूप से 04 किस्तें जमा की गई थी।
इस दौरान दिल्ली से उनके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसके द्वारा खुद को रिलायन्स हैड क्वार्टर से बताया गया। कहा कि आपकी पाॅलिसी रिइन्वेस्ट हो रही है इसमें आपका पैसा शून्य हो जायेगा, अगर आपको पाॅलिसी सरेण्डर करनी है तो आपको दो किश्ते और जमा करनी पड़ेगी। उसकी बातों में आकर मेरे द्वारा दो किश्तों का भुगतान किया गया। इसी प्रकार समय-समय पर मेरे पास फोन काॅल आई तथा अलग-अलग प्रकार से मेरे से पैंसे मांगे गये।
उनकी बातों में आकर अभी तक मैंने कुल- 7,42,000/- रूपयों का भुगतान कर दिया है। अभी भी विभिन्न मोबाईल नम्बरों से अपने को कभी एस0बी0आई0 नई दिल्ली ब्रांच का कैश्यिर तथा कभी मैनेजर व कभी इनकम टैक्स विभाग में अधिकारी बताते हुए पैंसे जमा करने हेतु कहा जा रहा है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में शीघ्र ही मु0अ0सं0- 106/2020, धारा- 420 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
धोखाधड़ी सम्बन्धी प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रकरण की शीघ्र जांच करने व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष कपकोट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष कपकोट के निर्देशन में प्रकरण की विवेचना उ0नि0 श्री अविनाश मौर्य द्वारा की गई।
प्रकरण में की गई कड़ी जांच के दौरान प्रकाश में आये वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कपकोट के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों, सुरागरसी/पतारसी के उपरान्त टीम ने दोनों आरोपियों को दिल्ली करोलबाग व सदर बाजार से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आज न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार अल्मोड़ा भेजा गया।इस दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य, आरक्षी गोविन्द आर्या, आरक्षी राजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *