देवप्रयाग से भगवान सिंह की रिपोर्ट: जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर ब्लॉक के रानीहाट की जिस जमीन का पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने खेल मैदान के रूप में उद्घाटन किया था। उसी खेल मैदान को सरकार बदलते ही खनन कारोबारी को खनन के लिए दे दिया गया। मामला कीर्तिनगर ब्लॉक के रानीहाट गांव का है। यहां ग्रामीण अब खेल का मैदान वापस पाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं.
दरअसल, 2013 में आई आपदा में ये मैदान बाढ़ की चपेट में आने से तहस-नहस हो गया था. जिसके बाद कांग्रेस की सरकार ने इस मैदान की मरम्मत कराने के बजाय इसे खनन पट्टे में तब्दील कर दिया और अब उसमें खनन कार्य किया जाता है. अब जब ग्रामीण खेल मैदान बनाने की मांग कर रहे हैं, तो खनन पट्टा स्वामी का कहना है कि सरकार ने उसे 2024 तक खनन कार्य करने की परमिशन दी है.
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को निरक्षण करने को कहा तो जिलाधिकारी ने का कहना है कि सबसे पहले जनता के हित की बात कही। वहीं लोगों का कहना है कि हमें उम्मीद है कि जिलाधिकारी लोगो की समस्या को समझते हुए तुरंत एक्शन लेगी।
वही इस पूरे मामले में उप जिलाधिकारी कीर्ति नगर अजय वीर सिंह ने बताया कि ये पहले खेल मैदान ही था. सरकारी आदेश के अनुसार इसे खनन कार्य के लिए 2024 तक दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी सबकी सहमति बनी है कि पट्टाधारक का पट्टा खत्म होने के बाद उसे खेल मैदान के रूप में ही रहने दिया जाएगा. इसके लिए हम कागजी कार्रवाई पूरी कर देंगे.