लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआ कोतवाली क्षेत्र में घटित अपराधिक घटनाओं का हल्द्वानी मीडिया में खुलासा किये जाने से नाराज पत्रकारों ने आज कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अजय रौतेला से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि नैनीताल कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जब से कार्यभार संभाला तब से लालकुआं क्षेत्र में घटित अपराधिक घटनाओं का खुलासा हल्द्वानी में किया जा रहा है, जिसे उनकी खबरें प्रभावित हो रही है, तथा उन्हें लालकुआ में हुई घटनाओं का खुलासा कवरेज करने के लिए हल्द्वानी जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि लालकुआ में सक्षम पुलिस अधिकारी कि मौजूदगी में पुलिस कि तत्परता से छोटे बडे़ अपराधियों की धरपकड़ की जाती है तथा लालकुआ में पुलिस क्षेत्राधिकारी की तैनाती भी है। इसके बावजूद घटनाओं का खुलासा हल्द्वानी में किया जा रहा है। जिससे लालकुआ के पत्रकारों में नाराजगी है।
उन्होंने इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग जिस उपमहानिरीक्षक अजय रौतेला ने पत्रकारों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस मामले में उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे।
इधर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा, शैलेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, सचिन गुप्ता तथा चन्द्रमोहन जोशी मौजूद थे।