ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड जहरीली सेंचुरी पेपर मिल के ध्वनि प्रदूषण से कब मिलेगी नगरवासियों को निजात August 3, 2021 Khabar India लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआं की जहरीली सेंचुरी पेपर मिल के ध्वनि प्रदूषण से कब मिलेगी नगरवासियों को निजात। लालकुआं कि सेंचुरी पेपर मिल से निकल रहे ध्वनि प्रदूषण से ट्रांसपोर्ट नगर ,वार्ड नंबर 5 सहित क्षेत्रवासी हुए परेशान। लालकुआ में सुबह से शाम लेकर देर रात तक छोड़ा जाता है मिल द्वारा ध्वनि प्रदूषण। लालकुआ में हो रहे ध्वनि प्रदूषण के मामले में प्रशासन हुआ मौन, मिल प्रबन्धन कि मोटी पकड़कर चलते प्रशासन नहीं जुटा पा रहा है कारवाई कि हिम्मत। मिल द्वारा नियमों को ताक पर रखकर छोड़े जा रहे ध्वनि प्रदूषण से लोगों की सुनने की क्षमता हुई कम, लगातार रहे है कार्रवाई की मांग। क्षेत्र में फैल रहे ध्वनि प्रदूषण की आवाज नहीं पहुंच रही प्रशासन के कानों तक,आम व्यक्ति गाड़ी का होरन बजाये तो होती है सख्त कार्रवाई।