लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र की बंगाली कालोनी में पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया की उनकी समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा और फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन करेंगे। यहां विधानसभा क्षेत्र कि बंगाली कालोनी का कांग्रेस के बरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा ने दौरा किया जिसमें उन्होंने लोगों के साथ बैठक कर उनकी समास्याओं को सुना।
बैठक में मौजूद लोगों ने कांग्रेस नेता हरेन्द्र बोरा को कालोनी की सड़क, पानी, नाली ,सफाई ,जलभराव तथा रेलवे प्रशासन द्वारा बार बार परेशान करने सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया। लोगों की समस्या सुनने के बाद काग्रेंस नेता हरेंद्र बोरा ने कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन को समस्या से अवगत कराकर समाधान कराने का काम करेंगे।
इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए हरेंद्र बोरा ने कहा कि सत्ता के नशे मदहोश होकर भाजपा सरकार साे रही आमजन की समस्याओं पर ध्यान नहीं होने से प्रदेश का हर तबका परेशान है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में काग्रेंस को मौका दें जिससे विधानसभा से लेकर प्रदेश तक का समुचित विकास हो सकें क्योंकि जब तक काग्रेंस सरकार में नहीं आयेगी तब तक प्रदेश का विकास नहीं हो पाएगा.
उन्होंने कहा कि जब गांव विकास करेगा तो शहर अपने आप विकास करेगा शहर के साथ साथ पूरे प्रदेश की उन्नति होगी इसलिए काग्रेंस का सत्ता में आना बहुत जरूरी है उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुऐ कहा कि जो आज लालकुआ की हालत है बहुत ही दयनीय है .
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कि आज जो असलियत दिख रही है न तो कहीं सही से सडक़ें हैं न तो नाली की व्यवस्था न तो बिजली की व्यवस्था न तो विद्यालय की व्यवस्था नहीं है अस्पताल नहीं है इलाज के लिए लोगों को बहुत दूर जाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में आए हुए विकास के पैसे प्रतिनिधि लोग मिल बांट कर गबन कर जाते हैं और जो काम होना चाहिए वो नहीं हो पाता आज प्रदेश में महंगाई चरम पर है निम्न वर्ग, किसान, युवा, मजदूर यह लोग परेशान है बेरोजगार सड़कों पर है लेकिन सरकार है इस और ध्यान ना देते हुए सोई हुई है.
उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है तथा 2022 में कांग्रेस कि सरकार बनेगी इसके लिए अभी से ही सब लोग एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में लग जाएं।