लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट :- देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी महासंघ के प्रदेश व्यापी हड़ताल का असर लालकुआँ में भी देखने को मिल रहा है। जिसमें नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मचारियो ने कल से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करते हुए सफाई कार्य ठप कर दिया है।हालांकि आपातकालीन सफाई कार्य सुचारू रूप से जारी रखे जाने का निर्णय लिया गया है।
इस दौरान देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी महासंघ के नगर अध्यक्ष श्रीपाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हमारी 11 सूत्रीय जायज़ मांगो को नहीं माना जा रहा है, जिसके लिये सफाई कर्मचारियो के द्वारा आन्दोलन का रूख किया जा रहा है। वहीं यदि राज्य सरकार हमारी मांगो पर विचार करके समाधान नहीं करती है तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।