भारी बारिश से राज्य की लाइफ लाईंन हुई प्रभावित, भूस्खलन ओर मलवा आने से राज्य की 250 सड़कें बन्द, 3 नेशनल हाइवे भी हुए बन्द, PWD ने ऐहतियातन 80 पुलों का निर्माण काम रोका,
देहरादून: आखिर किस अधिकार से कर रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी सड़कों का उद्घाटन और किस वैधानिक अधिकार से दे रही हैं अधिकारियों को निर्देश.?
देहरादून: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री बदलने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब देहरादून जिले की कमान 2007 बैच के युवा आईएएस अधिकारी आर राजेश कुमार के हाथों में दी गई है। राजधानी के नए डीएम आर राजेश कुमार ने मंगलवार को विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
देहरादून: प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर अतिवृष्टि व आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज केदारनाथ व रुद्रप्रयाग का दौरा रद्द कर दिया गया है।
रुद्रप्रयाग: कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा है कि वह कार्यकर्ताओं को चार्ज करने आये हैं। भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को गिले शिकवे भुलाकर पूरे मनोयोग के साथ प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का अनुरोध किया।