जागेश्वर से दीपक जोशी की रिपोर्ट: भाजपा नेता एंव पूर्व विधानसभा सभा प्रत्याशी जागेश्वर विधानसभा सुभाष पांडे द्वारा विधानसभा जागेश्वर के जैंती में सालम कान्ति की 79 वीं वर्षगांठ शहीद स्मारक धामदेव अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मनाई।
वहीं इस कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल एंव कालेज के विद्यार्थियों, एंव प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया, सभी कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद स्मारक में पुष्प माला चढाई एंव वीरों का गीत गाया गया।
साथ ही जागेश्वर विधानसभा के जागेश्वर मंडल व दन्यां मंडल में राष्ट्रीय स्वास्थ स्वंय सेवक अभियान के प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग किया। तत्पश्चात फाराकोली, रूवाल ,आटी क्षेत्रों में स्थानीय जनता के सुख-दुःख में भागीदारी कर स्थानीय जनता से जनसंम्पर्क किया तथा उनकी समस्याओं का निदान किया।
मुख्यमंत्री द्वारा शहीदों के सम्मान में शहीद स्मारक की घोषणा की गई है। जिसका स्वागत करते हुये धन्यवाद अदा कर कहा कि ये शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली है।