लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआ नगर सहित इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में जगह जगह बिना लाइसेंस के अवैध रूप से खुलेआम मुर्गे बकरे व मछली के दूषित मांस का व्यापार किया जा रहा। बिना डॉक्टरी जांच के बेचे जा रहे बकरे मुर्गे मछली मांस से जहां लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
वहीं खुलेआम बेचे जा रहे दूषित मांस ब्यापारियों पर कार्यवाही न होने के चलते स्थानीय प्रशासन के साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं पशुपालन समेत जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी पर प्रश्न चिन्ह लग रहे है। क्षेत्र के तमाम मांस, मछली, मुर्गे के दुकानदार नियमों को ताकपर रख कर खुले आम दूषित मांस की बिक्री कर रहे है।
बहेड़ी किच्छा आदि के व्यापारियों द्वारा यहां आकर दूषित मछलियां बेची जा रही है। नियमानुसार मीट, मछली, मुर्गे की बिक्री के लिए सबसे पहले स्वास्थ्य महकमे की एनओसी लेनी होती साथ ही मुर्गा, मछली व बकरे का मीट बेचने वालों को दुकान के लिए निर्धारित मानक, एनओसी व पशु चिकित्सक का प्रमाण पत्र देने के बाद ही रजिस्ट्रेशन देकर लाइसेंस जारी किया जाता है। परंतु यहां सभी मानकों की अनदेखी की जा रही है।