ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

नगर पालिका कर्मचारियों ने काला फीता बांध मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट । नगर पालिका परिषद कर्मचारी संघ मसूरी की बैठक में नगर निकाय कर्मचारी महासंघ उत्तराखंड के आठ सूत्रीय मांगपत्र प्रदेश सरकार को देने के बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं करने विरोध में नगर पालिका कर्मचारी संघ मसूरी ने काला फीता बांध कर विरोध विरोध प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी की।
नगर पालिका परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महावीर राणा ने बताया कि महासंघ के द्वारा शासन को दिए 8सूत्रीय मांगपत्र पर दिया गया था लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने पर कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ रहा है। जिसमें मांग की गई थी कि वर्ष 2014 तक के जमा सामूहिक बीमा धनराशि वापस की जाय,निकाय कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों के समान आवास भत्ते का शासनादेश जारी किया जाय, राजस्व संवर्ग एवं सफाई संवर्ग की केंद्रीय सूची जारी की जाय, निकाय कर्मचारियों को स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया जाय।
कर्मचारियों का वेतन टरेजरी के माध्यम से देने, निकाय में ठेका प्रथा समाप्त कर पालिकाओं में कार्यरत दैनिक वेतन व संविदा में कार्यरत कर्मचारियों को स्थाई पदों पर स्थाई नियुक्ति प्रदान करने एवं चतुर्थश्रेणी में कार्यरत कर्मचारियों को केंद्रीयत सेवा में आने का विकल्प पत्र भरने का एक अवसर प्रदाने करने की मांग की गई थी। लेकिन सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिसके विरोध में नगर पालिका कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया व काला फीता बांध कर विरोध किया जो कि 8 सितंबर तक जारी रहेगा। इसके बाद 9 सितंबर से 10 सितंबर तक पालिका प्रांगण में प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक गेट मीटिंग कर प्रदर्शन किया जायेगा। 13 सितंबर को समस्त कर्मचारी एक दिन का सामूहिक अवकाश रखेगे।
14 सितंबर से 19 सितंबर तक कार्यालय प्रांगण में कार्मिक धरना प्रदर्शन करेगे व 20 सितंबर से सभी कर्मचारी आंदोलन को सफल बनाने के लिए अनिश्चित काली न हड़ताल पर चले जायेंगे। बैठक में महामंत्री चंद्र प्रकाश बडोनी, चंद्रमोहन पंाडे, विजय चौधरी, प्रमोद रौतेला, यशपाल सिहं रावत, सोनपाल, राजेंद्र सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *