मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : लगातार हो रही भारी बारिश के बाद मसूरी शहर में कई जगह भूस्खलन होने का सिलसिला लगातार बना हुआ है।वहीं मसूरी देहरादून मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन होने से कई बार मार्ग आवागमन के लिए बाधित भी हुआ जिसे जेसीबी मशीनों द्वारा हटाया गया। गलोगी पावर हाउस के निकट पहाड़ी से लगातार मलवा और बोल्डर आने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
बताते चलें कि उक्त मार्ग के चौड़ीकरण के नाम पर बड़े-बड़े पहाड़ों को काटा गया है, जिससे लगातार मलवा गिरना जारी है। समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल ने बताया कि दो वर्ष पहले सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पहाड़ों का सीना छलनी कर दिया गया था, लेकिन अब तक इनका ट्रीटमेंट नहीं किया गया है, जिससे लगातार दुर्घटना का भय बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही मार्ग का ट्रीटमेंट नहीं किया गया तो वे धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने आरोप लगाया है कि इस काम में जनता की गाढ़ी कमाई की बंदरबांट की गई है।