ब्यूरो रिपोर्ट मसूरी: शहर के झूलाघर के समीप एक बुजुर्ग महिला आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी। स्थानीय युवक द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग महिला को विश्वास में लेकर कूदने से रोककर थाने ले गई। पुलिस द्वारा महिला के बारे में जानकारी निकाली गई।
मसूरी के झूलाघर के पास स्थानीय निवासी विपिन गुनसोला ने एक बुजुर्ग महिला (76) को गढ़वाल टूरिज्म कार्यालय के छत की रेलिंग से कूदने का प्रयास करते हुए देखा। युवक द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बुजुर्ग महिला को विश्वास में लेकर कूदने से रोककर थाने ले जाया गया।
पुलिस ने बताया कि जानकारी कर उसके बेटों निवासीगण टैगोर विला नटराज सिनेमा चकरौता रोड को थाने बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान काफी प्रयासों के बुजुर्ग वृद्ध महिला ने अपना नाम और निवासी दिल्ली बताया। पते में संदेह होने पर मसूरी पुलिस ने सिटी कंट्रोल, डेल्टा कंट्रोल रूम के माध्यम से महिला की फोटो जनपद के अन्य थानों को सर्कुलेट की।
जानकारी निकालने के साथ पता चला कि बुजुर्ग महिला के परिजनों द्वारा चौकी धारा कोतवाली नगर में महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई थी। धारा चौकी से महिला के परिजनों के नाम पते व फोन नंबर प्राप्त कर संपर्क किया गया। साथ ही महिला के बारे में सही–सही जानकारी ली गई।
जानकारी में पता चला कि महिला टैगोर विला निकट नटराज सिनेमा चकरौता रोड देहरादून की है. जोकि घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। साथ ही बुजुर्ग महिला का मानसिक रूप से अस्वस्थ होना पाया गया। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ थी जोकि आत्महत्या करना चाहती थी। वो कूदने के लिए किसी खाई की तलाश कर रही थी। साथ में एक सुसाइड नोट भी रखा था।