मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: : लाइब्रेरी स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार दिए गए। मौके पर दर्जनों छात्र-छात्राएं अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
समाजसेवी पंडित मनीष गोयल ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में सम्मान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि वे आगे भी लगातार छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं द्वारा की गई कड़ी मेहनत का ही नतीजा है, कि आज वह अच्छे अंको से परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफल हुए हैं।
कार्यक्रम में शामिल कक्षा 12वीं की छात्रा अंशिका ने बताया कि सम्मान पाकर उन्हें बेहद खुशी महसूस हो रही है और वे इसके लिए आयोजनकर्ता के आभारी हैं।